क्या ओवैसी भाइयों ने दी थी हेट स्पीच? सुनें 4 पूर्व जस्टिस की राय

अकबरुद्दीन ओवैसी के लिए ये कहा जाता है कि वह हमेशा ऐसे बयान देते हैं जिनकों सीधे-सीधे हेट स्पीच कहा जाता है. कभी-कभी उनके भाई असदुद्दीन ओवैसी के लिए भी यही बात कही जाती है. ओवैसी भाइयों के हाल ही में दिए गए कुछ बयान हेट स्पीच हैं या नहीं? इसे लेकर आजतक के इस खास कार्यक्रम में 4 पूर्व जस्टिस ने चर्चा की. बयानों को लेकर अपनी राय दे रहे हैं- जस्टिस (रि) जसपाल सिंह, (दिल्ली हाई कोर्ट), जस्टिस (रि) वीके जैन (दिल्ली हाई कोर्ट), जस्टिस (रि) एस आर सिंह (इलाहाबाद हाईकोर्ट) और जस्टिस (रि) जगदीश चंद्र गुप्ता (इलाहाबाद हाईकोर्ट). देखें वीडियो.